Small screen actress Divya Bhatnagar passed away on Monday from a corona infection. Even though he died due to Corona, his life was not comfortable. Last year, she was upset due to going against the family and getting married and then having a bad relationship with husband Gagan. Now her husband Gagan has also been accused of domestic violence and harassment. Meanwhile, Divya Bhatnagar's brother Dev Bhatnagar has posted on Instagram, accusing Gagan of assault. Dev has shared a screenshot of a WhatsApp chat from Divya's Instagram account. In this screenshot, it appears that Divya is telling someone about her husband being beaten up. Not only this, Divya says that Gagan married her by threatening her. However, the authenticity of this screenshot cannot be verified. While sharing the chat, Dev Bhatnagar has written that I wish I had known all this before. He writes, 'If I had the whole thing earlier, I would have said stand up for myself. I would tell him that girls are the most powerful in this world. I would try to save him from this devil. '
छोटे पर्दे की अभिनेत्री दिव्या भटनागर का सोमवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। भले ही उनकी मौत कोरोना के चलते हुई, लेकिन उनकी जिंदगी सहज नहीं थी। बीते साल परिवार के खिलाफ जाकर शादी करने और फिर पति गगन के साथ संबंध खराब होने के चलते वह काफी परेशान थीं। अब उनके पति गगन पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के आरोप भी सामने आए हैं। इस बीच दिव्या भटनागर के भाई देव भटनागर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर गगन पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। दिव्या के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से देव ने एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस स्क्रीनशॉट में यह दिखता है कि दिव्या किसी को पति की ओर से मारपीट किए जाने के बारे में बता रही हैं। यही नहीं दिव्या कहती हैं कि उन्हें धमकाकर गगन ने शादी की थी। हालांकि इस स्क्रीनशॉट की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती। देव भटनागर ने चैट शेयर करते हुए लिखा है कि काश मुझे पहले यह सब कुछ पता चल जाता। वह लिखते हैं, 'यदि मुझे पहले सारी बात होती तो मैं कहता कि अपने लिए खड़ी हो जाओ। मैं उसे बताता कि लड़कियां इस संसार में सबसे ज्यादा शक्तिशाली हैं। मैं उसे इस शैतान से बचाने की कोशिश करता।'